आज के टॉप व्हाट्सएप्प मेसेज। Todays top Viral Message

*आँखे बंद करने से..*
*मुसीबत नहीं टलती .!*
*और .*
*मुसीबत आए बिना ..*
*आँखे नहीं खुलती…*

*छल* में बेशक *बल* है
लेकिन
*प्रेम * में आज भी *हल* है.

**********************

प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-

✅ गरीब दूर तक चलता है….. खाना खाने के लिए……।
✅ अमीर मीलों चलता है….. खाना पचाने के लिए……।
✅ किसी के पास खाने के लिए….. एक वक्त की रोटी नहीं है…..
✅ किसी के पास खाने के लिए….. वक्त नहीं है…..।
✅ कोई लाचार है…. इसलिए बीमार है….।
✅ कोई बीमार है…. इसलिए लाचार है….।
✅ कोई अपनों के लिए…. रोटी छोड़ देता है…।
✅ कोई रोटी के लिए….. अपनों को छोड़ देते है….।
✅ ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना….
✅ कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे…. आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
✅ पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे… आज दोस्तों की यादों में रहते है…।
✅ पहले लड़ना मनाना रोज का काम था…. आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।
✅ सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।
जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो
🌹रोज सिर्फ इतना करो -🌹

🔺गम को “Delete”

🔺खुशी को “Save”

🔺रिश्तोँ को “Recharge”

🔺दोस्ती को “Download”

🔺दुश्मनी को “Erase”

🔺सच को “Broadcast”

🔺झूठ को “Switch Off”

🔺टेँशन को “Not Reachable”

🔺प्यार को “Incoming”

🔺नफरत को “Outgoing”

🔺हँसी को “Inbox”

🔺आंसुओँ को “Outbox”

🔺गुस्से को “Hold”

🔺मुस्कान को “Send”

🔺हेल्प को “OK”

🔺दिल को करो “Vibrate”

फिर देखो जिँदगी का
🔺”RINGTONE” कितना प्यारा बजता है!

“जो भाग्य में है , वह
भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
आकर भी भाग जाएगा…!”

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है,
बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे ,
टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
जिस दिन तराशे गए ,
“भगवान” बन जाओगे….!!
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
“रिश्ता” दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
“नाराजगी” शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो
“धुल” तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
“भूल” तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती……
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई ‘ज़हर’ घोल दे तो
एक बार उसका ‘इलाज’ है..
लेकिन ‘कान’ में कोई ‘ज़हर’ घोल दे तो,
उसका कोई ‘इलाज’ नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
“मैं अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को
‘अहमियत’ देता हूँ…क्योंकि
जो ‘अच्छे’ होंगे वो ‘साथ’ देंगे…
और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे…!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि ”
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।”
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌻🌾🌻
Pls Share All This Beautiful

**********************

संगीत सुनकर ज्ञान नही होता✍
मंदिर जाकर भगवान नही मिलता✍
पत्थर तो इसलिए पूजते है लोग✍
क्योकि विश्वास के लायक इंसान नही मिलता✍

**********************

*बचपन में माँ डराती थी*
*बाबा पकड़ के ले जायेगा

*साला, बाबा ही पकड़ा गया।

**********************

खतरनाक जोक
हंस हंस के पागल हो जाओगे
.
.

.
.

.
.

.
.

.
.
इसी लिए नहीं भेजा कही पागल हो गए तो
म्हारे माथे आओगा

**********************

ले ले ले ले ले ले ले रे चल बेटा सेल्फी ले ले रे..

⊂_ヽ
\\ _
\( •_•)
⌒ヽ
/   へ\
/  / \\ 📷
レ ノ   ヽ_つ
/ /
/ /|
( (ヽ
| |、\
| 丿 \ ⌒)
| |  ) /
ノ )  Lノ
(_/

😄☺😉😎😎
📲 Mobile आया
📷 कैमरा खतम

📲 Mobile आया
⏰ हाथ घड़ी खतम

📲 Mobile आया
🔦 टार्च खतम

📲 Mobile आया
📻 रेडियो खतम

📲 Mobile आया
🔊 MP3 खतम

📲 Mobile आया
📝 चिट्ठी खतम

📲 Mobile आया
📟 कैल्कुलेटर खतम

📲Mobile आया
💻 कम्प्यूटर खतम

📲Mobile आया
💰💶 अब बटुआ खतम

📲 Mobile आया
🙇 सुकून खतम

और अगर आप का

“Mobile” 📲
आप के

बीबी के हाथ में आया, मां कसम
आप “खतम” 🔫🙅
…..🎩
@ 👀👂
( 👃 )
\ 👅 /
✋🎽c👍
👖
/ \
👞👞
एक दम नया …😜

बदलती दुनियां का ऐसा असर होने लगा,
आदमी पागल 😔 और फोन स्मार्ट होने लगा है।

एक दम नया है घुमा डालो पुरे ग्रुप में।

**********************

🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, 🌷🌷
🌷 बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !🌷
🌷 बड़ी मेहनत से जिसने पाला,🌷
🌷 आज वो मोहताज हो गई !🌷
🌷 और कल की छोकरी, 🌷
🌷 तेरी सरताज हो गई !🌷
🌷 बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !🌷
🌷 🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!🌷🌷

🌷 पेट पर सुलाने वाली, 🌷
🌷 पैरों में सो रही !🌷
🌷 बीवी के लिए लिम्का,🌷
🌷 माँ पानी को रो रही !🌷
🌷 सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !🌷
🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!🌷🌷

🌷 माँ मॉजती बर्तन, 🌷
🌷 वो सजती संवरती है !🌷
🌷 अभी निपटी ना बुढ़िया तू , 🌷
🌷 उस पर बरसती है !🌷
🌷 अरे दुनिया को आई मौत, 🌷
🌷 तेरी कहाँ गुम हो गई !🌷
🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷

🌷अरे जिसकी कोख में पला, 🌷
🌷 अब उसकी छाया बुरी लगती,🌷
🌷 बैठ होण्डा पे महबूबा, 🌷
🌷 कन्धे पर हाथ जो रखती,🌷
🌷वो यादें अतीत की, 🌷
🌷 वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !🌷
🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷

🌷 बेबस हुई माँ अब, 🌷
🌷 दिए टुकड़ो पर पलती है,🌷
🌷अतीत को याद कर, 🌷
🌷 तेरा प्यार पाने को मचलती है !🌷
🌷 अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
हो गई !🌷
🌷 🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷

🌷 मां तो जन्नत का फूल है,🌷🌷
प्यार करना उसका उसूल है ,🌷
🌷दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,🌷
🌷 मां की हर दुआ कबूल है ,🌷
🌷 मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है ,🌷
🌷 मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,❤️
🌷अगर अपनी मां से है प्यार तो 🌷
🌷 अपने सभी दोस्तो को सेन्ड करे वरना ,🌷
🌷 🌷ये मेसेज आपके लिये फिजूल है.🌹🌷
अगर अपनी माँ से प्यार करते हो तो तुरन्त आगे भेजो।

**********************

“गाय को भोजन रोटी या चारा खिलाने से घर की पीड़ा दूर होगी.
– कुत्ते को भोजन या रोटी खिलाने से आपके दुश्मन दूर रहेंगे.
– कौए को दाना रोटी या भोजन डालने से आपके पितृ प्रसन्न रहेंगे.
– पक्षियों को दाना डालने से व्यापार-नौकरी में लाभ होगा.
– मछली को खिलाने से समृद्धि बढ़ेगी.
– मोदी को वोट देने से उपरोक्त सभी पुण्य बेकार हो जाएंगे, कर्ज़ बढ़ेगा और व्यापार चौपट हो जाएगा”