एक नई किरण के साथ जिंदगी का सवेरा ! Good Morning Images in Hindi With Quotes

नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे, हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ, आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा…

सपनो के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब तूम जाग जाओ,
चाँद-तारो को कहकर अब अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों में खो जाओ ।

बित गयी तारों वाली सुनहरी रात,
याद आ गयी फिर वह प्यारी सी बात,
खुशियो से हो हर पल आपकी मुलाकात,
इसलिये मुस्कुराकर कना दिन कि शुरुआत

Superb Good Morning SMS and Suprabhat SMS in Hindi

सुख भी बहोत है,
परेशानियाँ भी बहोत है,
जिंदगी में लाभ है तो
हानियाँ भी बहोत है…
क्या हुआ जो “भगवान” ने थो़ड़े ग़म दे दिये,
उसकी हम पर
“महेरबानियाँ” भी बहोत है…
Good Morning…

Suprabhat SMS for Friends

सुबह की प्यारी किरन बोली मुझसे,
उठकर बाहर देखों कितना हसीन “नाजारा” है,
मैंने कहा रूक, पहेले उसे तो SMS कर लूँ
जो इस सुबह से भी ज्यादा “प्यारा” है…
सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते है हम आपको दिल से,
आपका दिन अच्छा जाये इस SMS से…
आपका दिन मंगल मय हो… शुप्रभात

बेस्ट गुड मॉर्निंग विश कोट्स SMS व शायरी Good Morning Quotes in Hindi

नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,

सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,

ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,

मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा

मुश्किल भरी सुबह है ?…. अपना हाथ दिल पर रखो। इसे महसूस करो। इसे मकसद कहते हैं। तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो। हार मत मानो।

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय

हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…

सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…

चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!

Good Morning

Wake up with determination, go to bed with satisfaction.Stop thinking of what could go wrong and start thinking of what could go right.Wake up every morning with the thought that something wonderful is about to happen.

In Hindi: दृढ संकल्प के साथ जागो, संतुष्टि के साथ सोने जाओ ये सोचना छोड़ो कि क्या गलत हो सकता है और ये सोचना शुरू करो कि क्या सही हो सकता है। हर सुबह इस ख़याल के साथ उठो कि कुछ अद्भुत होने वाला है।

Every morning has a new beginning, a new blessing, a new hope. It’s a perfect day because it’s God’s gift.

In Hindi: हर सुबह एक नयी शुरुआत है, एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा। ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि ये भगवान का उपहार है।

You don’t have to be great to start, but you have to start to be great.Rise up and attack the day with enthusiasm.

In Hindi: शुरआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है, पर महान होने के लिए शुरआत करना पड़ता है। उठो और जोश के साथ इस दिन पर धावा बोल दो।

Life laughs at you when you are unhappy. Life smiles at you when you are happy. But, Life salutes you when you make others happy.

In Hindi: ज़िन्दगी आप पर हंसती है जब आप दुखी होते हैं। ज़िन्दगी आप पर मुस्कुराती है जब आप ख़ुश होते हैं। लेकिन, ज़िन्दगी आपको सलाम करती है जब आप दूसरों को खुश करते हैं।

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा

फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा

बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का

जिसके बिना… ये दिन है अधूरा!

Good Morning My Love.

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,

उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,

जितनी भी खुशियाॅं आज आपके पास हैं

उससे भी ज्यादा कल हों…

इस प्यार भरी सुबह की प्यार भरी गुड मॉर्निंग

—-

Good Morning Quotes & Thoughts in Hindi

Quote:

नया सवेरा है नयी सुबह है… नए दिन की उमंग बहुत है

खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से ….बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है

Good Morning Sweetu

—-

Quote :

रात गुजरी दिन निकल आया

चली हवा झोंका टकराया

पूछा हमने है तू कहाँ से आया….

शरमाया बोला…तूने है भिजवाया

Happy Morning. Miss You!

—-

Quote

डाली पर चिड़िया कबसे चहचहा रही हैं

सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं

कब तक इंतज़ार कराओगी हमें

ये प्यारी सी सुबह तुमको बुला रही है

Good Morning. Have a beautiful day!

—-

Quote

हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए…

कि गम की हर बात पुरानी हो जाए…

खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि

ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए

सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो!

—-

Quote

हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है

नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है

सोचता हूँ हर पल आपके बारे में

आपको ये बताना अच्छा लगता है

इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!

—-