मजेदार गर्मी के जोक्स शायरी – हंसी रोक के दिखाओ तो जाने? ! Garmi Dhamakedar Jokes

Friends the season of Summer or Garmi is coming, Sharing some nice Garmi Related Jokes, Sms, Images, Funny Pictures, Funny Status Messages in Hindi, English and Punjabi, हिंदी में मझेदार जोक्स whtsappjokes.Com par

सभी मौसमों से ज्यादा गर्मी का ही मौसम हैं जो हमें सताता हैं और डरता हैं . इस के आने का डर सभी को लगता हैं…गर्मी में कही भी घुमने या काम से निकलों तो जिस्म को जलादेनी वाली धुप का डर, धुप की वजह से तबियत ख़राब होने का डर, घर में रहो तो बीबी की चिकचिक का डर, गर्मी से बचने के लिए कूलर पंखा या AC चलाया तो बिजली जाने डर. अगर लाइट नहीं गयी तो गर्मी से बचने के लिए AC चलाया तो बिजली का बिल का डर, स्कूल में बच्चो के एडमिशन फीस का डर.. गर्मी से रहत पाने के लिए छत पर सोने जाओ तो मच्छरों का डर,
गर्मी में इन्सान के चेहरे से हंसी तो जैसे गायब ही हो जाती हैं..

दोस्तों आज का यह पोस्ट गर्मी के नाम हैं… इस पोस्ट में गर्मी से जुड़े ढेरों एक से बढ़कर एक आप को हंसने हँसाने के लिए और आप को गुदगुदाने के लिए गर्मी फनी शायरी, गर्मी के फनी जोक्स, और फेसबुक और व्हात्सप्प स्टेट्स जिसे आप FB या Whatsapp पर अपने दोस्तों को शेयर करे और खुद भी हँसे और उन्हें भी हंसाये……

गर्मी दिनों दिन भीषण होती जा रही है। एसे मे जल संकट निश्चित है।

अत:जल संचय आवश्यक है।

सभी से निवेदन है कि “गुटखा” खाने वालों को पानी ना दे ,
ये साले दो गिलास पानी कुल्ला करके बिगाड़ देते है,

पिते केवल दो घूट हैं।
☢🚭🚭🚰😀😁😁😁😁😁

सूचना जन हितार्थ जारी

गज़ब की 🌅 गर्मी 🌅 हैं,
दिल करता हैं कि…
.
.
.
.
कम्बल ओढ़ के आत्महत्या कर लूँ. 😠 😭 😠

, सभी से निवेदन है: :
,
,
,
,
,ग्रुप से बाहर कोई भी ना निकले. क्योंकि,

बाहर.
,
,
,
,
लू। लगने का खतरा है.✍🏼🌹💤😰😰😰😂
😂😝😂😝

गर्मी 🌄 और ‪😍 प्यार‬ 😍 ‪जब हद‬ से ज्यादा बढती हैं तो क्या होता हैं
.
.
सबसे पहले‬ ‪कपडे‬ ही ‪उतरते‬ है…😃 😄 😃 😄
गर्मी‬ ने तो हद ही कर दी….😒 😒
अब तो ‪ मच्छर‬ भी 👂 कान 👂 के पास आकर पूछता है
.
.
.
.
.
👉 सुन भाई तेरा ‪खून‬ ठंडा तो है ना
सुनो भाई
शरीफ तो मैं इतना‬ था कि……..
कभी ‪‎कमीज़‬ के ‪बटन को नही खोला‬…
.
.
.
कम्बखत इस ‪ 🌅 ‎गर्मी‬ ने
सलमान खान‬ बना ‪डाला
गर्मी और बीबी एक जैसी ही होती है.
इनका पारा बढ़ते ही..
.
.
.
अच्छे अच्छो का पसीना छूटा देती हैं 😭 😔 😭
खतरनाक मई जून की 🌅 गर्मी 🌄 में….
जो ‪‎👲 बन्दे‬ अपने ‪दोस्त‬ की ‪शादी‬ में 👲 उछल 💃 उछल 💃 कर ‪नाचते‬ हैं…..
उनका ‪ये एहसान ‬ तो बस
.
.
.
‘‪
👧 साली‬ से ‪💑 सेटिंग‬ करवा के ही ‪उतारा‬ जा सकता हैं……..😃
डियर ‪‎🌄 गर्मी,‬ तुममे बड़ी 🌄 गर्मी है…
.
.
💪 हिम्मत है तो ‪👉 दिसंबर मे आके 👀
दिखा….😃 😍
गर्मी‬ तो आज बहुत पड़ रही है..
.
.
😉 कमबख्त, फिर भी 👧 उसका ‪‎दिल‬
पिघलने का नाम ही नहीं लेता
गर्मी‬ आते ही
‎जहाँ 👧 लड़किया‬ ‪खुश‬ हैं कि…
अब बिना ‪ ‎स्वेटर‬ के अपने ‪‎👗 फैशन‬ वाले ‪‎कपड़े‬ पहन कर ‪ घूमेंगी…
.
.
वही ‪‎बेचारे 👷 लड़के‬ दुखी है…..
साला बिना ‪#‎जैकेट‬ के 👉 ठेके से दारु की ‪बोतल‬ कैसे लायेंगे. ❓✖✖
गर्मी में घर में बैठे 👲 👳 बेरोजगारों को भी,
काम मिल जाता हैं ❓……………..
.
फ्रिज में पानी की 👉 बोतल भर के रखना…
और कूलर में 👉 पानी भरना…😨😔 😵 😰
रोये वो, इस कदर हमारी ‪लाश‬ से लिपटकर…😢😡😢
वाह वाह, वाह वाह …👌👏👌👏
.
.
👉 लाश खुद उठ कर बोली 😳 कमीनी तू ही पहले मर जा
ऊपर ही चढ़ी जा रही है इतनी ‪ 🌅 गरमी‬ मे….😝 😝