मेरी प्यारी माँ, Mother Day Poem in Hindi | Special Maa Par Kavita
Mother Day Poem,mothes day sms
*माँ*
माँ कबीर की साखी जैसी
तुलसी की चौपाई-सी
माँ मीरा की पदावली-सी
माँ है ललित रुबाई-सी
माँ वेदों की मूल चेतना
माँ गीता की वाणी-सी
माँ त्रिपिटिक के सिद्ध सुक्त-सी
लोकोक्तर कल्याणी-सी
माँ द्वारे की तुलसी जैसी
माँ बरगद की छाया-सी
माँ कविता की सहज वेदना
महाकाव्य की काया-सी
माँ अषाढ़ की पहली वर्षा
सावन की पुरवाई-सी
माँ बसन्त की सुरभि सरीखी
बगिया की अमराई-सी
माँ यमुना की स्याम लहर-सी
रेवा की गहराई-सी
माँ गंगा की निर्मल धारा
गोमुख की ऊँचाई-सी
माँ ममता का मानसरोवर
हिमगिरि-सा विश्वास है
माँ श्रृद्धा की आदि शक्ति-सी
कावा है कैलाश है
माँ धरती की हरी दूब-सी
माँ केशर की क्यारी है
पूरी सृष्टि निछावर जिस पर
माँ की छवि ही न्यारी है
माँ धरती के धैर्य सरीखी
माँ ममता की खान है
माँ की उपमा केवल है
माँ सचमुच भगवान है।
🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹
Mother Father Quotes in Hindi-
Kahte Hain Ki Pahila Pyaar
Kabhi Bhulaya Nahi Jata!
Phir Pata Nahi Log Kyun Apne
Maa – Baap
Ka Pyaar Bhul Jate Hain?……………..maa quotes in hindi
Manjil door aur safar bahut hai…
choti si zindgi ki fikar bahut hai…
mar dalti ye duniya kab ki hume…
lekin “maa” ki duaon main asar bahut hai!!!…………………maa quotes
Bahut Khoobsurat Labz
Tere Bina Main Ye Duniya Chhod To Dun !
Par Uska Dil Kaise Dukha Dun !
Jo Roz Darwaje Par Khadi Kahti Hai….
” Beta Ghar Jaldi Aa Jana “……………………..mother sms in hindi
Upar Jiska Ant Nahi Use Asma Kahte Hain…
Ish Jahan Main Jiska Ant Nahi Use
“Maa”
Kahte Hai…………………….hindi quotes on mother
Din bhar kaam ke baad
pap puchte hai ki kitna kamaya?
wife puchti hai kitna bachaya?
beta puchega kya laya?
lekin maa hi puchegi beta kuch khaya ?…………………………mother sms in hindi
Maine maa ki hateli par ek kala til dekha aur kaha ki maa
yah daulat ka til hai..?
Maa ne apne dono hathon main mere chehra thama aur kaha..
“haan beta dekho mere dono hathon main kitni daulat hai..!!………………….heart touching maa sms
1) ) Meri Pyari Maa Kavita for Kids
मेरी प्यारी माँ तू कितनी प्यारी है
जग है अंधियारा तू उजियारी है
शहद से मीठी हैं तेरी बातें
आशीष तेरा जैसे हो बरसातें
डांट तेरी है मिर्ची से तीखी
तुझ बिन ज़िंदगी है कुछ फीकी
तेरी आंखो में छलकते प्यार के आंसू
अब मैं तुझसे मिलने को भी तरसूं
माँ होती है भोरी भारी
सबसे सुन्दर प्यारी प्यारी
2) Short Mother Poem on Maa Ki Mamta
जन्म दात्री
ममता की पवित्र मूर्ति
रक्त कणो से अभिसिंचित कर
नव पुष्प खिलातीस्नेह निर्झर झरता
माँ की मृदु लोरी से
हर पल अंक से चिपटाए
उर्जा भरती प्राणो में
विकसित होती पंखुडिया
ममता की छावो मेंसब कुछ न्यौछावर
उस ममता की वेदी पर
जिसके
आँचल की साया में
हर सुख का सागर!-बृजेशकुमार शुक्ला
3) Meri Maa Poem in Hindi Characters
मेरे सर्वस्व की पहचान
अपने आँचल की दे छाँव
ममता की वो लोरी गाती
मेरे सपनों को सहलाती
गाती रहती, मुस्कराती जो
वो है मेरी माँ।प्यार समेटे सीने में जो
सागर सारा अश्कों में जो
हर आहट पर मुड़ आती जो
वो है मेरी माँ।दुख मेरे को समेट जाती
सुख की खुशबू बिखेर जाती
ममता की रस बरसाती जो
वो है मेरी माँ।-देवी नांगरानी
4) Maa Poetry in Hindi Wordings
माँ आँखों से ओझल होती,
आँखें ढूँढ़ा करती रोती।
वो आँखों में स्वप्न सँजोती,
हर दम नींद में जगती सोती।वो मेरी आँखों की ज्योति,
मैं उसकी आँखों का मोती।
कितने आँचल रोज भिगोती,
वो फिर भी ना धीरज खोती।कहता घर मैं हूँ इकलौती,
दादी की मैं पहली पोती।
माँ की गोदी स्वर्ग मनौती,
क्या होता जो माँ ना होती।नहीं जरा भी हुई कटौती,
गंगा बन कर भरी कठौती।
बड़ी हुई मैं हँसती रोती,
आँख दिखाती जो हद खोती।शब्द नहीं माँ कैसी होती,
माँ तो बस माँ जैसी होती।
आज हूँ जो, वो कभी न होती,
मेरे संग जो माँ ना होती।।-गोपाल कृष्ण भट्ट ‘आकुल’
5) Sad Maa Gajal from Son
शख्सियत, ए ‘लख्ते-जिगर’, कहला न सका ।
जन्नत.. के धनी पैर.. कभी सहला न सका ।दुध, पिलाया उसने छाती से निचोड़कर,
मैं ‘निकम्मा’, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका ।बुढापे का सहारा.. हूँ ‘अहसास’ दिला न सका
पेट पर सुलाने वाली को ‘मखमल, पर सुला न सका ।वो ‘भूखी’, सो गई ‘बहू’, के ‘डर’, से एकबार मांगकर,
मैं सुकुन.. के ‘दो, निवाले उसे खिला न सका ।नजरें उन बुढी, आंखों.. से कभी मिला न सका ।
वो दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका ।जो हर रोज ममता, के रंग पहनाती रही मुझे,
उसे दीवाली पर दो जोड़, कपडे सिला न सका ।बिमार बिस्तर से उसे शिफा, दिला न सका ।
खर्च के डर से उसे बडे़ अस्पताल, ले जा न सका ।माँ के बेटा कहकर दम, तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ,
दवाई, इतनी भी महंगी.. न थी के मैं ला ना सका6) Maa Sarvochh hai best Hindi poem
मां, मां-मां संवेदना है, भावना है अहसास है
मां, मां जीवन के फूलों में खुशबू का वास है।
मां, मां मरूथल में नदी या मीठा सा झरना है।मां, मां रोते हुए बच्चों का खुशनुमा पलना है,
मां, मां लोरी है, गीत है, प्यारी सी थाप है,
मां, मां पूजा की थाली है, मंत्रों का जाप है।मां, मां आंखों का सिसकता हुआ किनारा है,
मां, मां गालों पर पप्पी है, ममता की धारा है।मां, मां झुलसते दिलों में कोयल की बोली है,
मां, मां मेहंदी है, कुमकुम है, सिंदूर है, रोली है।मां, मां कलम है, दवात है, स्याही है,
मां, मां परमात्मा की स्वयं एक गवाही है।मां, मां त्याग है, तपस्या है, सेवा है,
मां, मां फूंक से ठंडा किया हुआ कलेवा है।मां, मां अनुष्ठान है, साधना है, जीवन का हवन है,
मां, मां जिंदगी के मोहल्ले में आत्मा का भवन है।मां, मां चूड़ी वाले हाथों के मजबूत कंधों का नाम है,
मां, मां काशी है, काबा है और चारों धाम है।मां, मां चिंता है, याद है, हिचकी है,
मां, मां बच्चों की चोट पर सिसकी है।मां, मां चुल्हा-धुंआ-रोटी और हाथों का छाला है,
मां, मां जंदगी की कड़वाहट में अमृत का प्याला है।मां, मां पृथ्वी है, जगत है, धूरी है,
मां बिना इस सृष्टि की कल्पना अधूरी है।तो मां की ये कथा अनादि है
ये अध्याय नहीं है…
….और मां का जीवन में कोई पर्याय नहीं है।मां का महत्व दुनिया में कम हो नहीं सकता,
और मां जैसा दुनिया में कुछ हो नहीं सकता।7) Happy Mother’s Day Poem in Hindi Text
निर्भिक होकर उड़ चल अपनी डगर को
अम्बर सा आँचल लिये, तुम्हारी “माँ” हैरँज-ओ-ग़म के बादल भी काफ़ूर हो जायेंगे
आशियाने में पास तुम्हारे, तुम्हारी “माँ” हैकिसकी तलाश में भटक रहा है मदार-मदार
काशी क्या, हरम क्या, बस तुम्हारी “माँ” हैममता की गहराई से हार गया समन्दर भी
देख तेरी मुस्कान, जी रही तुम्हारी “माँ” हैतेरे कदमों की आहट से बढ़ जायेगी धड़कनें,
जाने कब से इंताजर में बैठी तुम्हारी “माँ” हैकवियों की करतूतों से, भ्रमित न हो तू
मु-अत्तर गुल्सिताँ सिर्फ़ तुम्हारी “माँ” हैउपमाओं से ना बदल शख़्सियत ऐ ‘कवि’
उसे “माँ” ही रहने दे, वो तुम्हारी “माँ” हैMaa ki Mamta Shayari
माँ की ममता कौन भुलाये,
कौन भुला सख्ता वो प्यार,
किस तरह बताऊँ कैसे जी रहे हम,
तू तोह बैठी परदेश में,
गले तुझे कैसे लगाऊं,
लेकिन भेज रहा है प्यार इस एसएमएस में,
तेरा बेट्टा मेरी प्यारी माँ….2) Happy Mothers Day Shayari in Hindi Characters
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा को,
खुदा भी कहता है माँ जिसे…3) Happy Mothers Day Wishes for Mom
माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है,
मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी…4) Sweet Mother’s Day Message in Hindi
माँ अपने बच्चो पर सब निछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है
हमारी माँ जो हर दुःख में
हमारा साथ देती है….
हम सबकी माँ के लिए….5) Emotional Happy Mothers Day Msg
मन की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो या चाहे ख़ुशी,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है जो बच्चो के लिए जिए…..
|| हैप्पी मदर्स डे ||6) Happy Mothers day 2017 Poems
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही
माँ है मेरी…..
|| हैप्पी मदर डे ||7) Mothers Day Messages in Hindi Language
मेरी प्यार की लिस्ट में
है सिर्फ तुम्हारा नाम
सिलेक्शन की भी लिस्ट में
है सिर्फ तुम्हारा नाम
तुम ही मेरी माँ और मेरी दोस्त हो
मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो.
|| मदर डे की शुभकामनाएँ ||8) Maa Ki Dua Shayari | Maa Sms
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….