सुप्रभात Hindi SMS सुप्रभात सुविचार एवं शुभकामनां संदेश | Good Morning wishes in hindi

एक नया दिन;
कामना है कि,
यह दिन आपके जीवन का
सुनहरा दिन हो !

सुप्रभात !

हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा ।

सुप्रभात !

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है…
सुप्रभात !

*जितना बडा सपना होगा*
*उतनी बडी तकलीफें होगी*
*और जितनी बडी*
*तकलीफें होगी उतनी* *बडी*
*कामयाबी होगी*

*कर्म करो तो फल मिलता है,*
*आज नहीं तो कल* *मिलता है।*
*जितना गहरा अधिक हो कुँआ,*
*उतना मीठा जल मिलता है ।*
*जीवन के हर कठिन प्रश्न का,*
*जीवन से ही हल मिलता है।*
¸.•*””*•.¸

नमस्कार

Good morning

*नदी में गिरने से*..,
*कभी भी किसी की मौत*
*नहीं होती* …..
*मौत तो तब होती है*..,
*जब उसे तैरना नहीं आता* …..

*ठीक उसी तरह*
*परिस्थितियाँ कभी भी हमारे लिए*
*समस्या नहीं बनती*
*समस्या तो तब बनती हैं*..,
*जब*
*हमें परिस्थितियों से*
*निपटना नहीं आता*

*यक़ीन करना सीखो..*
*शक तो सारी दुनिया*
*करती है…!*

. *जिन्दगी जब देती है,*
*तो एहसान नहीं करती*
*और जब लेती है तो,*
*लिहाज नहीं करती*

*दुनिया में दो ‘पौधे’ ऐसे हैं*
*जो कभी मुरझाते नहीं*
*और*
*अगर जो मुरझा गए तो*
*उसका कोई इलाज नहीं।*

*पहला –* *‘नि:स्वार्थ प्रेम’*
*और*
*दूसरा –* *‘अटूट विश्वास’* ।।

*””सदा मुस्कुराते रहिये””*
*शुभप्रभात*

*”वक़्त हँसाता है वक़्त रुलाता है*
*वक़्त ही बहुत कुछ सिखाता है!*

*वक़्त की कीमत जो पहचान ले*
*वही मंज़िल को पाता है,*
*खो देता है जो वक़्त को*
*जीवन भर पछताता है*

*क्योंकि गुजरा हुआ वक़्त*
*कभी लौटकर नहीं आता है।”*

आप थोड़ी देर और सो सकते हैं और
असफलता का सामना कर सकते हैं
या आप सफलता का पीछा करने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।
सुप्रभात् !
आपका दिन मंगलमय हो !
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।

सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो !

उनके लिये सवेरे नहीं होते जो जिन्दगी में;
कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं ।
उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की;
उम्मीद रखे हैं ।
सुप्रभात

नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें;
दे जाए इतनी खुशियाँ ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाए ।

सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कॉफ़ी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो ।
ज़िन्दगी हमेशा एक
एक मौका देती है
सरल शब्दों में उसे
आज कहते हैं।

सुप्रभात

हर दिन सूर्य की किरणों की तरह अवसरों का प्रकाश हो जीवन में.
आपका दिन मंगलमय हो।

सुविचार

*अच्छा वक़्त सिर्फ उसी का होता है,.*
*..जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते !!*
*सुख दुख तो अतिथि है,.*
. *बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे..*
*यदि वो नहीं आयेंगे तो हम*
*अनुभव कहां से लायेंगे।*
*जिन्दगी को खुश रहकर जिओ*
*क्योकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नही ढलता आपकी अनमोल जिन्दगी भी ढलती है*

सुप्रभात

*सिखा न सकी ,…*
*जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे ,…*

*करीब से कुछ चेहरे पढ़े ,…*
*और न जाने कितने सबक सीख लिए ,…*

*वो ” दोस्त ” मेरी नजर में बहुत ” मायने ” रखते है .*

*जो सही वक्त पर मेरे*
*सामने ”आईने ” रखते है*

✍……
*जब चलना नहीं आता था, तब कोई गिरने नहीं देता था..*
*और जब चलना सीख लिया तो, हर कोई गिराने में लगा है….!!*
*यही जीवन की सच्चाई है!*

*GOOD MORNING*
*उजालो में मिल ही जायेगा..*
*कोई ना कोई,*

*तलाश उसकी रखो,*
*जो अन्धेरों में भी साथ दे..!!*

*आपका दिन खूबसूरत हो।
[क्या लाईन लिखी है लिखने वाले ने…….*

*जमीन जल चुकी है, आसमान बाकी है।*
*सूखे कुँए तुम्हारा, इम्तहान बाकी है।*

*बरस जाना वक्त पर हे। मेघ….*
*किसी का मकान गिरवी है, किसी का लगान बाकी है*

*बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती।..*
*सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।*
*जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में ।…*
*उसकी झोली कभी खाली नही होती*
¸.•*””*•.¸
*🌹💐🌹*
*””सदा मुस्कुराते रहिये””*

*इंसान कभी गलत नहीं होता,उसका वक़्त गलत होता है*

*मगर लोग इंसान को गलत कहते है*
*जैसे के…..*
*पतंग कभी नहीं कटती,*

*कटता तो सिर्फ धागा है*
*फिर भी लोग कहेते हे पतंग कट गयी”..!*

* सु-प्रभातम*
*आज का दिन मंगलमय हो*

 

दोस्तों यदि आपको घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाने हे अपने जेब खर्च के लिए तो आप रोजधन एप से जरूर जुड़े, जो की बिलकुल फ्री हे एंड आप उससे पैसे कमा सकते हे – आप इस पोस्ट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हे –