72nd 15 August Independence Day Images in Hindi with Shayari

Sms on Swatantrata Diwas, Inspirational Happy Independence Day Shayari in Hindi for Facebook Friends, Happy Independence Day Messages in English, for Greeting Card, Short 15 August Sms, I Love My India Sms, Latest Patriotic Sms about Indian Freedom Fighters & Soldiers. Wish you Happy Independence Day

Happy Independence Day Sms Msgs in Hindi

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

Vande Mataram

मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा

Bharat Mata Ki Jai

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए।
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।।
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए।

पंद्रह अगस्त 2018 की शुभकामनाएं

Be the cause of unity,
Fight against corruption,
Flair the flag of our nation

Happy Independence Day 2018

Tiranga Shayari Sms on Azadi

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं !!

भारत माता की जय

भारत देश की आज़ादी की शायरी

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

देश भक्ति शायरी हिंदी में

भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं ||

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2018

देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं!
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं!

वन्दे मातरम

Indian Patriotic Sms in Hindi on Bharat Desh

सुन्दर हैं जग में सबसे,
नाम भी न्यारा हैं
जहा जाती-भाषा से बढ़कर
देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है

Happy Swatantrata Diwas

Tiranga Shayari on Hindustan Ki Shaan

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं..!!

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2018

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना

जय हिन्द, जय भारत

Desh Bhakti Shayari in Hindi

गूँज रहा हैं दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा

हैप्पी पंद्रह अगस्त दोस्तों

Inspirational Swatantrata Diwas Shayari

भूल ना जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान
आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
की बनाएंगे देश भारत को और भी महान

Bharat Mata Ki Jai

) Motivational Independence Day Shayari

चलो फिर से वो नजारा याद करले,
सहीदो के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देसभक्तो के खून की वो धारा याद करले.

Happy 15th August Dosto