GOOD MORNING QUOTES INSPIRATIONAL IN HINDI / सुप्रभात पर अनमोल सुविचार

  • Blog is based on Best Quotes/Thoughts in Hindi with Images, Anmol Vachan,
  • Whatsapp Status Image, Amazing and Interesting Facts & Tips in Hindi.
Quote#1
ज़रूरी नहीं की हर समय, लबो पे भगवन का नाम आये,वो लमहा भी भक्ति का होता है, जब इंसान इंसान के काम आता है ।
🙏सुप्रभात Good Morning 🌸आपका दिन शुभ हो🌸
Quote#2
इतनी मेहरबानी मेरे ईश्‍वर बनाये रखना, जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना।
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दो से, इतना रहम तू मेरे भगवान मुझपे बनाये रखना
🍀🔆🍀🔆🍀🔆🍀🔆🍀
GOOD MORNING
Quote#3
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली कि जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा
हो तो…बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है धीरे धीरे एक एक कदम चलो रास्ता खुलता जायेगा
🍀💕 सुप्रभात 🍀💕
Quote#4
मिलना और मिलाना कोशिश है मेरी हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी ,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे, लेकिन हर अपने को याद करना ये आदत हैं मेरी ॥
🙏 सुप्रभातम 🙏

Quote#5
कश्तिया उन्ही की डूबती है ..जिनके ईमान डगमगाते हैं !!
जिनके दिल में नेकी होती है ..उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है !!
GOOD MORNING
Quote#6
इंसान अपना वो चेहरा तो खूब सजाता है जिस पर लोगों की नज़र होती है
मगर आत्मा को सजाने की कोशिश कोई नही करता जिस पर परमात्मा की नजर होती है।
🌹🙏🏻GOOD MORNING 🙏🌹
Quote#7
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती।..सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में ।…उसकी झोली कभी खाली नही होती
“”सदा मुस्कुराते रहिये”” हँसते रहिये हंसाते रहिये
🌹GOOD MORNING 🌹
Quote#8
“अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं…”
जिंदगी गुजर गयी…. सबको खुश करने में ..
जो खुश हुए वो अपने नहीं थे, जो अपने थे वो कभी खुश नहीं हुए…
🙏 GOOD MORNING 🙏…
Quote#9
जब तक साँस है, “टकराव” मिलता रहेगा।
जब तक रिश्ते हैं, “घाव” मिलता रहेगा।
पीठ पीछे जो बोलते हैं, उन्हें पीछे ही रहने दे।
अगर हमारे कर्म, भावना और रास्ता सही है ..तो गैरों से भी ” लगाव ” मिलता रहेगा..
🙏🙏GOOD MORNING 🙏🙏
Quote#10
जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है जिसके इरादों में हौसले की मिठास है….
और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है…..उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ ” गुलाब ” है .
💐💐GOOD MORNING💐💐

मेसेज सुप्रभात सन्देश माता-पिता के लिए (good morning sms in hindi)

दोस्तों जिंदगी में बहुत एहेम और ख़ास कौन हैं?

या यूँ कहें की हमें ये जिंदगी ही किसने दिया है?

जी हाँ दोस्तों वे हैं हमारे प्यारे माता-पिता| दुनिया के हर माँ-बाप अपने बच्चों को हर ख़ुशी देने की पूरी प्रयास करते हैं| उनके लिए उनके बच्चे ही सब कुछ होते हैं| हर माँ-बाप का सपना होता है अपने बच्चों को ज़िदगी में सफल होता देखना| माँ बाप अपनी पूरी ज़िदगी अपने बच्चों के लिए जीते हैं|

माँ-बाप अपने बच्चों के पैदा होने से पहले ही उनसे प्यार करने लग जाते हैं| उनके लिए अनेक सपने संजोते हैं| तभी तो कहा जाता हैं ना प्यार अंधा होता है| वे अपने बच्चों को हँसना सिखाते हैं,ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाते हैं, कभी कभी तो बच्चों का भूख मिटाने के लिए माँ-बाप खुद भूखे रहते हैं|

और कभी कभी अपने बच्चों को एक आरामदायक नींद देने के लिए वे खुद अपनी नींद की कुर्बानी दे देते हैं|

माता-पिता खुद कई कष्ट उठाते हैं ताकि उनके बच्चों को कभी कोई कष्ट ना आये| माता-पिता अपने बच्चों को बहुत प्यार और ममता के साथ पालते हैं |वो हर कोशिश प्रयत्न करते हैं अपने बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए और दुनिया की बुरी नज़रों से बचाने के लिए| वे ज़िन्दगी की हर कसौटी पर अपने बच्चों के साथ खड़े होते हैं| माता-पित्त की होंठों पर हमेशा अपने बच्चों के लिए दुआएं निकलती है|

दोस्तों ऐसे होते हैं माता-पिता|भगवान् की जीवित प्रतिमा के रूप में हमारे माता-पिता हमारे साथ होते हैं|ऐसे माता-पिता का क़र्ज़ हम जिंदगी भर कभी नहीं चूका सकते| माता-पिता ही हमारे ताकत हैं,हमारे प्रेरणा हैं |उनही से ही आज हमारी पहचान बनी है|हम आज जो भी हैं सब उन्ही के ही बदौलत हैं| ऐसे माता-पिता को मेरा कोटि कोटि प्रणाम|

हम बच्चों का भी कुछ फ़र्ज़ है की हम हमेशा अपने माता-पिता को आदर,सम्मान दें|उन्हें कभी नाराज़ ना करें या ऐसा कोई काम ना करें जिसकी वजह से हमारे माता-पिता का सर झुक जाए|वैसे तो हम कुछ भी कर के कभी भी अपने माता-पिता का क़र्ज़ नहीं चूका सकते|पर हाँ उन्हें ये एहसास दिला सकते हैं की वे हमारे जीवन में क्या मायने रखते हैं|

हम उन्हें ये बता सकते हैं की हम कितने तकदीर वाले हैं की हमे उनके जैसे मा-बाप मिले| उन्हें ये एहसास दिला सकते हैं की उनका स्थान हमारे जीवन में सबसे ऊपर है और हमारी जीवन में उनकी जगह दूसरा कोई नहीं ले सकता| हमें ऐसा काम करना चाहिए की हमारे माता-पिता का सर गर्व से उपर उठ जाए|तभी होंगे उनके सपने साकार |

ये सुप्रभात संदेश हिंदी में है ओर इसके ज़रिये आप अपने मम्मा को ये कहना चाहते हैं की सूरज तोह पूरब दिशा में उदय होता ही है|पर आपका दिन तो आपकी माँ की याद से ही शुरू होती है|और आप अपने माँ को कहना चाहते हो की आपके गुड मोर्निंग मेसेज देख कर आपकी माता को पूरा दिन अच्छा जाये|