Happy New Year SMS in Hindi – Best Messages & Shayari in 2018,Advance Happy New Year SMS in Hindi Font 2018!  हिंदी में मेसेज नयु ईयर 

: गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको नया साल

हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है

|| हैप्पी न्यू इयर ||

ये भी देखें:- Best Places To Celebrate New Year 2018 In India in Hindi | नव वर्ष 2018 उत्सव के लिए बेहतरीन भारतीय स्थलनया साल आया बनकर उजाला; whtsappjokes.Com पर 
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;

हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!

….नया साल मुबारक….
हर साल आता है, हर साल जाता है,

इस नये साल में आपको वो सब मिले;

जो आपका दिल चाहता है।

|| नया साल मुबारक ||
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!!
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर*

सब लोग आप को ही मानें अपना डियर*

आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और

खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू ईयर!! हैप्पी न्यू इयर….
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल

तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल

खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट

तेरे लिये न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट,,,,
आ गले लग जा मेरे यार

दे दूं जादू की झप्पी दो, चार

ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क

इस उम्मीद के साथ विश

यू ए… वैरी हैप्पी न्यू ईयर!!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,

इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम

न्यू ईयर को हम सब करें वेलकम!
बीत गया जो साल, भूल जायें,

इस नये साल को गले लगाये,

करते है दुआ हम रब से सर झुकाके…

इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके


“नया साल मुबारक”
इस नए साल में..

जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,

कामियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

पूरे हो आपके सारे एम,

सदा बढ़ती रहे आप की फेम,

मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,

और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती.

विश यू ए..हैप्पी न्यू ईयर

नया साल आये बनके उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला…

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें,,,

: हर एक के दिल में हो – दुसरो के लिए प्यार,

और आने वाला साल हो खुशियों का त्यौहार,

नया साल हो सबको मुबारक और ऐसा साल आता रहे बार-बार,

नये साल की हार्दिक शुभकामनाये आपको और अपने परिवार के लिए

इस नये साल में, इश्वर से बस यही मांगेंगे की वो आपको हर खुशियाँ दे और

आपके हर गम को दूर करे, नये साल की आपको हार्दिक शुभकामनाये….

: हम दुआ करते हैं की इस नए साल की हर सुबह आपके उम्मीद जगाएं,

हर दोपहर विश्वास दिलाएं,

हर शाम खुशियाँ लायें,

नये साल की हार्दिक शुभकामनाये….!

: आप सभी को न्यू ईयर 2018 की सुभकामनाये (Happy New Year 2018) हमारी दुआ है की ये नव वर्ष आपके जीवन में उमंग खुशिया ,सफलता ,धन ,दोलत ,और संतोष ले कर आये | जीवन में ऐसे दो ही मोके आते है जब वह अपनी योजनाओं का निर्धारण करता है | एक तो नव वर्ष और दूसरा जन्म दिन ये दोनों ही दिन हम नये संकल्प लेते है | इस प्रकार एक नया दिन जीवन में एक नया अध्याय शुरू करता है | इस लिए नये वर्ष का स्वागत करना हमारा फर्ज है | इस दिन सभी लोग ” ग्रीटिंग कार्ड” खरीदकर नए साल में हर एक दूसरे को बधाई देते है | इस लिए हम लेकर आ रहे है विभिन्न प्रकार के एनिमेटेड आइकॉन और इमेजस, हेप्पी न्यू ईयर पिक्चर्स और जीआईएफ इमेज जो आप देख सकते है व डाउनलोड कर सकते है |

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

” नव वर्ष की शुभकामनाएं candidate_type 

 आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए

आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं

” नव वर्ष की शुभकामनाए ”

: बीत गया जो साल भूल जायेंगे

इस नये साल को गले लगायेंगे

करते है दुआ हम रब से सर झुकाके

नये साल के सारे सपने पुरे हो आपके

” हैप्पी न्यू ईयर 2018 ”
Hindi Quotes on New Year 2018
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी नये साल में

बात हो दिल की जुबान नये साल में

हर दिन हसीन और राते रोशन हो

खुशियों की हो रवानी नये साल में

हर किसी के दिल में हो सुबके लिए प्यार

पूरी हो अधूरी कहानी नये साल में

करते है हम ये दुआ सर को झुकाकर

मिले गरीब को रोटी और पानी नये साल में

पुराना साल हो रहा है सबसे दूर

ख़तम हो नफरत की कहानी नये साल में

: Wish you and your family a joyful, bright, healthy,

prosperous and happiest new year ahead

“Happy New Year”

: जान है जनवरी

प्यार है फरवरी

मस्त हैं मार्च

आशा है अप्रैल

मिलन है मई

जुदाई है जून

जख्म है जुलाई

आशकी है अगस्त

सितम है सितम्बर

ओके है अक्टूबर

नगमे है नवंबर

दीदार है दिसंबर

मेरी जान को नया साल मुबारक हो

: नये सपने

नये अपने

नये वादे

नये कसमे

नये मंज़िल

नयी राहे

नयी बात

नया विश्वास

कुछ सरल

कुछ खास

हर पल रहे बिंदसास

हैप्पी न्यू ईयर 2018
फूल खिलेंगे जहा में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग अपने रह जाएगी,

आओ मिलकर जशन मनाएं इस नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल की पहली सुबह खुशियों की बहार लाएगी।
हैप्पी न्यू ईयर 2018 

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,

दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,

बहुत प्यारा सफर रहा 2017 का…

बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाये रखना।

नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
ये फूल ये खुशबू ये बहार !

तुमको मिले ये सब उपहार !!

आसमा के चाँद और सितारे !

इन सब से तुम करो सृंगार !!

तुम खुश रहों आवाद रहों……

खुशियों का हो ऐसी फुहार !

हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!

दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !

जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!
सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार,

आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,

इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गुम,

नये साल 2018 को हम सब करे आभार !

: हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !

बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!

ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !

मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं !!
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी नये साल में

बात हो दिल की जुबानी नये साल में

खुशियों की हो रातें रोशन हो

हर किसी के लिए दिल में हो सबके लिए प्यार

पूरी हो अधूरी कहानी नये साल में

करते है हम ये 

दुआ 

: इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना,

दिल में यादों के चिराग जाये रखना,

बहुत ही प्यारा और अच्छा सफ़र था 2017 का,

अपना साथ 2018 में भी ऐसे बनाये रखना! Happy New Year
अर्ज़ किया है …

दुनिया के लिए बहुत ज़ुल्मों सितम,

वाह वाह ! अर्ज़ किया है……

दुनिया के लिए बहुत ज़ुल्मों सितम,

रब की कसम, हो गया ये साल भी ख़तम ! नव वर्ष 2018 की शुभकामनायें
नई उमंग, नई रह, नई तरंग, नई चाह,

नए उन्माद की नै है हर बात,

नै खुशियाँ संग आया नया साल,

नए साल 2018 की हार्दिक शुभकामनाएं
साल ( Year )की है ये आखिरी रात, सुबह के नए सूरज के साथ,

करनी है एक दिल की बात, क्यों न खुशियां बाटें साथ साथ,

मायूसी रहे आपसे कोसों दूर सफलता और खुशियां मिले भरपूर,

पूरी हो आपकी सारी आशाएं, आने वाले नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं।
दिन बीता, अंधेरे हुआ, घडी की सूइयां सरकने लगी ,

नया साल आते ही आपके घर खुशियां बरसने लगी,

नए वर्ष के शुभ अवसर पर , दिल से दुआ हज़ार मिले,

तुम मुझे मिलो मिलिनियम, मुझको तुम्हारा प्यार मिले,

wish you a very happy new year 2018
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त होज़ाये,

और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाए,

इससे पहले की क़िस्सी और की दुआओं मे आप शामिल होज़ाये,

हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त रहे.

नये साल की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.