New Patwari Joke! साब ये मेरा बेटा है पटवारी की तेयारी करे हे बस लड़की तुम दे दो
ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा;
.
.
.
लड़की :- बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?
.
.
.
.
पप्पू :- पटवारी की तैयारी…… और आप ??
😝😜😝😜😝😜
[
कुछ मजेदार जोक्स
1. नौकर: मालिक आपका ये कुत्ता तो एकदम इंसान जैसा दिखता है, क्या खिलाते हैं?
मालिक: ये मेरा बेटा है पटवारी की तैयारी करते-करते एेसा दिखने लगा है।
2. न वफा का जिक्र होगा, न वफा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिससे भी होगी, पटवारी बनने के बाद होगी।
3. हमारी बेरोजगारी का अंदाजा तुम क्या लगाओगे गालिब,
हम तो कब्रिस्तान से भी गुजरते हैं तो मुर्दे उठकर कहते हैं,
भाई पटवारी का फॉर्म डाल देना।
4. जब तक है दिल में तुम्हारे नारी, नहीं बन सकते तुम पटवारी।
5. पैसे नहीं हैं तो मांग लो उधारी और जीना है सुकून से तो बन जाओ पटवारी।
6. लड़की के पीछे अभी भी है तुम्हारी गाड़ी, एेसे में बेटा नहीं बन पाओगे पटवारी।