Summer Season Jokes in Hindi : गरमी ऋतु जोक्स

Samar jokes,hindi garmi jokes,whtsappjokes.Com, हिंदी चटकले गर्मी , sab kuch whtsappjokes.Com par
भारी गर्मी पड़नी शुरु हो गयी है,
और लड़कियाँ “सुलताना डाकू” बने घुमने लगी है…
.
.
कभी कभी तो पता नहीं चलता है कि
साला ये अपना इलाका है या
“चंबल के डाकू” का… ?
अप्रैल शुरू होते ही परिवार के
“बेरोज़गार सदस्यों”
के जिम्मे दो और बड़े काम जुड़ जाएंगे,
.
“फ्रिज में बोतल भर के रखना”
और
“कूलर में पानी भरना…..”
*****************अप्रैल शुरू होते ही परिवार के
“बेरोज़गार सदस्यों”
के जिम्मे दो और बड़े काम जुड़ जाएंगे,
.
“फ्रिज में बोतल भर के रखना”
और
“कूलर में पानी भरना…..”
*****************

Paani se Coca Cola banane ki vidhi…

  • 2-3 Glass Pani lo
  • Use 1 Botal mein bhar do.
  • Bad mein use Freeze mein rakh do,
  • Freeze mein Paani thanda ho jayega,

Aur kya….
.
“Thanda Matalab Coca Cola” Samje bhola… !
************

Summer Vacation Jokes :

संता (बंता से) – कल रात तुम अपने बच्चे को बहुत पीट रहे थे,
आखिर ऐसी क्या गलती हो गई उससे?
.
.
बंता – दरअसल 15 दिन बाद उसका रिजल्ट आने वाला है
और मैं आज ही 1 महीने के लिए
Tour पर जा रहा हूं…
*****************

गर्मी के दोहे :
पंखा देखत रात गयी,
आई न फिर भी लाईट….
.
गाते रहे मच्छर कान मैं
“पार्टी ऑल नाईट

काश कि सूरज की भी बीवी होती,
.
.
तो उसे थोड़ा कंट्रोल में रखती…

***********************

एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला, “आज रात मैं छत पे सोऊँगा !”
फिर क्या…
100 मच्छरों ने Like कर दिया…!!!

इतनी गर्मी में भी जो बन्दे अपने दोस्त की शादी में नाचते
उनका अहसान तो साली से सेटिंग करवा के भी
ना उतारा जा सकता है…

आज मैं भी निकला था मोहब्बत की तलाश में पर गर्मी बहुत थी!!

गन्ने का जूस पीकर वापस आ गया


आहिरों का बस यही अंदाज हे ,
जब आते हे तो गरमी अपने आप बढ़ जाती हे ।


गर्मी की शुरुवात हो गयी है, शरीफ बन्दे फ्रिज में पानी रखें और

हम जैसे महा शरीफ लोग बियर रखेंगे !
गले मे तरावट होनी चाहिए !

इतने लोग गर्मी से मर रहे है, तुम मुझ पर नही मर सकती पगली


गर्मी आ रही है……
लड़कियां खुश है कि अब बिना स्वेटर के
अपने Fashion वाले कपडे़
पहनकर घूम सकती है……
.
.
वहीं लड़के दु:खी है कि
बिना Jacket के ठेके से Bottle कैसे लाएंगे…

खून में तेरे गर्मी , गर्मी में तेरा खून… ऊपर सूरज निचे धरती बीच में MAY और JUN

रे इंसान !!!


गर्मी तो बोहत पढ़ रही है। फिर भी उनका दिल पिघलने का नाम ही नहीं ले रहा ।


कुछ तो इतने कठोर BJP भक्त हैं आजकल।
ट्रेन में मुसाफिर से मैंने कहा, भाई इस साल गरमी बहुत है।
भाई भड़क गया, और बोला- सपा के समय नहीं थी क्या??


गर्मी की तो हद ही हो गयी…अब तो मच्छर भी,

कान के पास आकर पूछता है,भाई खून ठंडा तो है न ?”

न मुस्कुराने को जी चाहता है न कुछ खाने पीने
को जी चाहता है ये गर्मी अब बर्दाश्त नही होती
सब कुछ छोड़कर मनाली जाने को जी चाहता है

लगता है गर्मी का मौसम बहुत पढ़ा लिखा है
.
वर्ना इतनी डिग्रीयां किसके पास होती

गर्मी तो ईतनी है की आजकल टँकी का पानी भी Redmi के मोबाईल से ज्यादा गर्म हो जाता है


हे सूर्यदेव क्या हमारी सुकोमल भारतीय कन्याओ को अफ्रीकन बना के ही मानोगे

*गर्मी*


ठंड मे एक फायदा, , , , , , क्या सोच रहे हो, , , बस एक ही फायदा है, के गर्मी नही लगती।


रिमोट के लिए होने वाली जंग में अब
.
.
.
.
.”बोतलें कौन भरेगा”
.
.
.वाला मुद्दा भी शामिल हो जाएगा।
#गर्मी

Haryanvi Chutkule

बहु इसी ल्याणी सै,जोनसी Motorcycle के पाच्छै बिजणा लैके बैठै,
..
के कद्दै गर्मी ना लाग ज्या मैरे लोग कै !!


गर्मी आन लग री स इब उन छोरिया का के होगा जो,

जाई म बड़ के लुक लुक के चैट करया करदी खेस म तो चांदना दिखेगा


इतने लोग गर्मी से मर रहे है, तुम मुझ पर नही मर सकती पगली