TOP MESSAGES GOOD MORNING !! सबसे अच्छे मेसेज सुबह के लिए
GOOD MORNING SHAYARI
Beautiful Good Morning Shayari in Hindi for bf gf friends and family. Very Good Morning Wishes, Happy Good Morning Sms in Hindi, Latest sweet cute good morning Quotes 2018 Messages. Have a nice day good day msg.
अगर
कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं,
हो सकता है आपकी जीत का सिलसिला
बस अभी शुरू ही हुआ हो।
नई सुबह, नई किरणें, नई आशा , नई उम्मीदें
नए रास्ते , इन सबके साथ आपको दिल से
सुप्रभात
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा ।
सुप्रभात !
*समय और जिन्दगी*
*दुनिया के सर्वश्रेष्ठ*
*शिक्षक हैं,*
*जिन्दगी, समय का*
*सदुपयोग सिखाती*
*है और..*
*समय हमें जिन्दगी*
*की कीमत सिखाता है ।*🌱
💖Good Morning Friend 💖
[
: *रुबरु मिलने का मौका नही मिलता,*
*इसीलिए*
*शब्दो से नमन कर लेता हूँ अपनो को . .. !!!*
*प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में मुझसे श्रेष्ठ है। अतः मैं सभी श्रेष्ठ व्यक्तिओ को हृदय की गहराइयों से प्रणाम करता हूं…….!!!!*
_🐾🌹 *सुप्रभात*🌹🐾
_*किसी ने पूछा – भगवान दु:ख दूर करते हैं ?*
*साधु ने कहा -ना रे ! भगवान किसी का दुःख दूर नहीं करते ! यदि दुख ही दूर करना होता तो देते ही क्यों ?*
*फिर दुःख दूर कौन करता है ?*
*साधु बोले – भगवान का “नाम” दु:ख दूर करता है ; उनके “स्मरण” में मन का “रमण” होने लगे तो दुःख का मरण निश्चित है!!*
💐💐
उनका भी कभी हम दीदार करते है
उनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !..