Nirav Modi jokes ! !! PNB घोटाला: सोशल मीडिया पर उड़ा नीरव मोदी का मजाक
त्वं जो उखाड़तम् वो उखाड़ लेहिम्।
अहं गच्छामी। मुद्रा वापसी कदापि न अपेक्षामी।”
*******
वो नीरव मोदी का खाता आधार से लिंक था या नहीं?
कोई पता करो जरा??
*******
मम्मी : बेटा होम वर्क कर ले, वरना क्लास से निकाल देंगे..
भैया : हम तो फकीर है, जोला लेके नीकल जायेगे..
दे जापड़…दे जापड़.
********
इधर बैंक वाले छोटे छोटे खाताधारकों से ‘आधार’ लिंक करवाने की घुड़की देते रहे ,वहाँ एक व्यापारी पूरे बैंक का “आधार” ही हिला गया
HUMOR: जो नहीं डरा, समझो वो मर गया, क्योंकि घर-घर मोदी, डर-डर मोदी
PNB स्कैम: जनवरी के पहले हफ्ते में ही परिवार के साथ भारत छोड़ गए नीरव मोदी
पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में इस समय सुर्खियों में चल रहा अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी बैंक की ओर से इस मामले में शिकायत मिलने से काफी दिन पहले गत एक जनवरी को ही देश से बाहर चला गया था। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों का कहना है कि पीएनबी ने 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में 29 जनवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को शिकायत की थी।
अधिकारियों का कहना है कि नीरव का भाई निशल बेल्जियम के नागरिक हैं। वह भी एक जनवरी को देश छोड़ कर चला गया। उसकी पत्नी और अमेरिकी नागरिक एमी तथा गीतांजलि जूलरी स्टोर शृंखला चलाने वाली फर्म में भागीदारी मेहुल चोकसी छह जनवरी को देश से बाहर चले गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज करने के बाद एजेंसी ने इन चारों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था ताकि देश से बाहर जाने आने के रास्तों पर इनकी की जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि नीरव मोदी स्विटजरलैंड में हैं।